Quantcast
Channel: Study Rankers
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

पत्र लेखन - औपचारिक पत्र उदाहरण सहित

$
0
0

Format for writing Formal letter (औपचारिक पत्र ) in Hindi with example CBSE

प्रश्न : आपका नाम राहुल है | बहन की शादी में जाने के लिए प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखें | 

उत्तर :

परीक्षा भवन,
दिनांक : 3 जून 2016 

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
क. ख. ग. विद्यालय,
नई दिल्ली 

विषय: अवकाश हेतु आवेदन पत्र | 
द्वारा : वर्ग शिक्षक 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय के कक्षा नवमीं का छात्र हूं | मेरी बड़ी बहन की शादी 8 जून को तय हुई है | इस कारण मैं अपनी कक्षा में दिनांक 5 जून 2016 से 9 जून 2016 तक कक्षा में अनुपस्थित रहूँगा | 
      अतः आपसे अनुरोध है की मुझे 5 दिन की अवकाश देने की कृपा करें जिससे मैं विवाहोत्सव में शामिल हो सकूं | इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा | 
धन्यवाद | 
आपका आज्ञाकारी छात्र,
राहुल 
कक्षा : नवमी 'ब '
क्रमांक : 19

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>