Quantcast
Channel: Study Rankers
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

NCERT Solutions for Class 7th: पाठ - 14 पानी और धूप (कविता) हिंदी

$
0
0

NCERT Solutions for Class 7th: पाठ - 14 पानी और धूप (कविता) हिंदी दूर्वा भाग - II

पृष्ठ संख्या: 81

अभ्यास

1. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो

कहाँ से, किसने, क्यों, क्या, किससे, किसको

क. सूरज ने ............ बंद कर दिया अपने घर का दरवाजा।
► क्यों

ख. बादल है ............ काका।
► किसके

 ग. बरसने लगा ............ यह पानी।
► क्यों

घ. ............ फोड़ घड़े बादल के की है इतनी शैतानी।
► किसने

ड़. ............. डाँट रहे हैं .............. कहना नहीं सुना माँ का।
► किसको, किसने

2. इन पंक्तियों से बारिश के बारे में क्या पता चलता है?

नमूना →सूरज की माँ ने उसको बुला लिया।
               ऐसा लगता है कि आसमान में सूरज नज़र नहीं आ रहा होगा।

क. सूरज ने अपने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया।
► ऐसा लगता है कि सूरज बादलों में छिप गया होगा।

ख. काका किसी को ज़ोर-ज़ोर से डाँट रहे हैं।
► ऐसा लगता है कि बादल गरज रहे होंगे।

ग. आँगन में तलवार चल रही है।
► ऐसा लगता है कि आसमान में बिजली कड़कने से चिंगारी उठ रही होगी।

3. कविता में ढूँढो

क. किन पंक्तियों से पता चलता है कि इस कविता में माँ-बेटी या माँ-बेटे के बीच बातचीत हो रही है।

उत्तर

अगर चाहती हो माँ काका
जाएँ अब न जेलखाना
तो फिर बिजली के घर मुझको
तुम जल्दी से पहुँचाना।
काका जेल न जाएँगे अब
तुझे मँगा दूँगी तलवार
पर बिजली के घर जाने का
अब मत करना कभी विचार।

ख. यह कविता आज़ादी मिलने से पहले के समय में लिखी गई थी। उस समय हमारे देश पर अंग्रेज़ों का राज था। किन पंक्तियों से पता चलता है कि लड़का/लड़की के काका स्वतंत्रता सेनानी थे?

उत्तर

पुलिसमैन अपने काका कोफिर न पकड़ने आएँगे
देखेंगे तलवार दूर से ही
वे सब डर जाएँगे।

4. रिक्त स्थान भरो

नमूना →काका जेल जाएँगे अब
               अब मतकरना कभी विचार
               माँ वे सीख नहींपाए

न, मत, नहीं का इस्तेमाल किसी काम के मनाही के लिए किया गया है। तुम नीचे लिखे वाक्यों में 'न', 'मत', 'मना' और नहीं भरो।

क. तुम वहाँ .......... जाओ।
► मत

ख. परीक्षा में ......... जो रामू फेल हुआ ......... ही असलम।
► न, न 

ग. मुझे इस प्रश्न का उत्तर ........... पता।
► नहीं

घ. माँ ने मुझे छत पर जाने से ............ किया है।
► मना

पृष्ठ संख्या: 82

5. कविता के अनुसार

क. सूरज को उसकी माँ ने क्यों बुला लिया?

उत्तर

सूरज की माँ ने उसको इसलिए बुला लिया क्योंकि बारिश होने लगी थी।

ख. बादल काका ज़ोर-ज़ोर से क्यों डाँट रहे हैं?

उत्तर

बादल काका इसलिए डाँट रहे हैं क्योंकि बच्चों ने माँ का कहना नहीं माना।

ग. बिजली के बच्चों के वार खाली क्यों जा रहे हैं?

उत्तर

बिजली के बच्चों के वार इसलिए खाली जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने अभी तलवार ठीक तरीके से चलाना नहीं सिखा है।

घ. लड़की बिजली के घर क्यों जाना चाहती है?

उत्तर

लड़की बिजली के घर उसके बच्चों को तलवार सिखाने के लिए जाना चाहती है।

ड़. बिजली के घर में तलवार चलाना कौन सीख रहा है?

उत्तर

बिजली के घर में तलवार चलाना उसके बच्चे सीखे रहे हैं।

6. पता करो

क. कुछ ऐसे देशभक्तों के नाम पता करके लिखो जो बचपन से ही आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।

उत्तर

 भगत सिंह, सुखदेव, चन्द्रशेखर आज़ाद, खुदीराम बोस।

ख. जब बच्ची अपनी माँ से सब बातें कर रही थी, उस समय का आसमान और मौसम कैसा रहा होगा? अपनी कल्पना से बताओ। (संकेत - धूप, सूरज, बादल, धरती, बिजली, लोगों की परेशानियाँ आदि)

उत्तर

उस समय में सूरज बादलों में छिप गया होगा। आसमान में काले बादल छाये होंगे। चारों ओर अँधेरा छा गया होगा। बारिश की छोटी-छोटी बूँदें टपक रही होगीं।आकाश में बादल गरज रहे होगें। बिजली चमक रही होगी। लोग अपने घरों की ओर तेज़ी से बढ़ रहे होगें।

ग. कविता में आया है कि सूरज की माँ ने उसे घर के भीतर बुला लिया। पता करो कि क्या सूरज की भी माँ होती होगी?

उत्तर

सूरज एक गैस का गोला है। यह हीलियम, हाइड्रोजन और अन्य गैसों से बना हुआ है। चूँकि सूरज कोई जीवित चीज़ नहीं इसलिए उसकी माँ नहीं  हो सकती।

7. आजादी की बात

क. "तब माँ कोई कर न सकेगा
       अपने ऊपर अत्याचार।"
कविता की इस पंक्ति में किस अत्याचार की बात की जा रही है? वे किस तरह के अत्याचार करते थे?

उत्तर

कविता की इस पंक्ति में गुलामी के समय अंग्रेज़ों द्वारा देशवासियों पर किये गए अत्याचार की बात की जा रही है। अंग्रेज़ों ने भारतीयों को आर्थिक, शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। वे भारत की वस्तुओं को अपने देश भेज रहे थे। विरोध करने पर वे भारतीयों को जेल में डाल देते तथा कई प्रकार की यातनाएँ देते। 'फूट डालो, राज करो' की राजनीति पर चलते हुए वे लोगों की बीच दंगे करवाते।

8. घर की बात

"बिजली के आँगन में अम्मा........ "
इसमें जो आँगन है वह घर के बाहर के हिस्से को कहा गया है। घर के इन भागों को तुम अपनी भाषा में क्या कहते हो?

कमरा ----------
► रूम

बरामदा ----------
► गलियारा

रसोई ----------
► किचन

छत ----------
► छत

बैठक ----------
► बैठक 

स्नानघर ----------
► बाथरूम

जीना ----------
► जीना

शौचालय ----------
► वॉशरूम

(घर के इन भागों के नाम छात्र अपने भाषा में दें।)

पृष्ठ संख्या: 83

9. कविता बनाओ

नीचे कविता में से कुछ पंक्तियाँ दी गई हैं। कविता की अगली पंक्तियाँ स्वयं बनाओ। ध्यान रखो, कविता में से देखकर नहीं लिखना।

नमूना →ज़ोर-ज़ोर से गरज रहे हैं।
              तड़ तड़ तड़ तड़ बरस रहे हैं। 

(क) तब माँ कोई कर न सकेगा
► हम बच्चों पर अत्याचार

(ख) बिजली के आँगन में अम्माँ
► संग खेलेंगे हम

(ग) किसने फोड़ घड़े बादल के
► किसने पानी बरसाई


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>