Quantcast
Channel: Study Rankers
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6126

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 3 अपवाह

$
0
0

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 3 अपवाह

On this page you will get MCQ Questions for Class 9 Geography Chapter 3 अपवाह with answers that will help you in knowing the important topics of the chapter. Class 9 Geography MCQ Questions will help you in improving the learning behaviour of the students and scoring good marks in the exams.

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 3 अपवाह

1. निम्न में से कौन विश्व की सर्वाधिक बड़ी अपवाह द्रोणी है?
(a) गंगा नदी की अपवाह द्रोणी
(b) ब्रह्मपुत्र नदी की अपवाह द्रोणी
(c) कृष्णा नदी की अपवाह द्रोणी
(a) अमेजन नदी की अपवाह द्रोणी
► (d) अमेजन नदी की अपवाह द्रोणी

2. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य 'अपवाह' शब्द के बारे में सत्य है ?
(a) एक क्षेत्र का झील तंत्र
(b) एक क्षेत्र का सिचाई तंत्र
(c) एक क्षेत्र का नदी तंत्र
(d) एक क्षेत्र की विभिन्न सरिताएँ
► (c) एक क्षेत्र का नदी तंत्र

3. निम्न में से कौन-सा वक्तव्य अपवाह द्रोणी के संदर्भ में सत्य है?
(a) एक नदी तंत्र द्वारा जिस क्षेत्र का जल प्रवाहित होता है।
(b) ब्रह्मपुत्र नदी द्वारा जिस क्षेत्र का जल प्रवाहित होता है।
(c) विभिन्न नदी तंत्रो द्वारा जिस क्षेत्र का जल प्रवाहित होता है।
(d) वह क्षेत्र जहाँ सिंचाई की सुविधा पर्याप्त हो।
► (a) एक नदी तंत्र द्वारा जिस क्षेत्र का जल प्रवाहित होता है।

4. निम्न में से कौन सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है?
(a) नेपाल
(b) तिब्बत के निकट मानसरोवर झील
(c) उत्तराखंड
(d) यमुनोत्री
► (b) तिब्बत के निकट मानसरोवर झील

5. अरीय अपवाह के संदर्भ में, निम्न में से कौन-सा वक्तव्य सत्य है ?
(a) यह वृक्ष की शाखाओं की भाँति प्रतीत होता है।
(b) इस प्रतिरूप में धाराएँ, केन्द्रीय शिखर या गुम्बद से विभिन्न दिशाओं में प्रवाहित होती है।
(c) यह कठोर तथा मुलायम चट्टानों के क्षेत्र में विकसित होता है।
(d) इसमें धाराएँ भूस्थल के ढाल के अनुसार बहती हैं।
► (c) यह कठोर तथा मुलायम चट्टानों के क्षेत्र में विकसित होता है।

6. सिन्धु नदी की सहायक नदियों के संदर्भ में, निम्न में से कौन अन्य तीन सहायक नदियों से भिन्न है?
(a) जास्कर
(b) नूबरा
(c) हुंजा
(d) चेनाब
► (d) चेनाब

7.  निम्न में से कौन एक हिमालयी नदी है?
(a) गंगा
(b) महानदी
(c) कृष्णा
(d) कावरी
► (a) गंगा

8. निम्न में से किस स्थान पर सतलुज, व्यास, रावी, चेनाव तथा झेलम नदियाँ, सिन्धु नदी से मिलती है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) पाकिस्तान में मिठानकोट
(c) पाकिस्तान में लाहोर
(d) पंजाब में अमृतसर
► (b) पाकिस्तान में मिठानकोट

9. प्रायद्वीपीय भारत की नदियाँ निम्न में से किस पर निर्भर रहती है?
(a) भूमि की ढाल
(b) क्षेत्र के मौसम पर
(c) वर्षा
(d) मृदा के उपजाऊपन पर
► (c) वर्षा

10. निम्न में से किस स्थान पर सतलुज, व्यास, रावी, चेनाव तथा झेलम नदियाँ, सिन्धु नदी से मिलती है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) पाकिस्तान में मिठानकोट
(c) पाकिस्तान में लाहोर
(d) पंजाब में अमृतसर
► (b) पाकिस्तान में मिठानकोट

11. सिन्धु नदी की सहायक नदियों के संदर्भ में, निम्न में से कौन अन्य तीन सहायक नदियों से भिन्न है?
(a) जास्कर
(b) नूबरा
(c) हुंजा
(d) चेनाब
► (d) चेनाब

12. निम्न में से किस स्थान पर गंगा नदी पर्वतीय भाग को छोड़कर मैदानी भाग में प्रवेश करती है?
(a) लखनऊ
(b) देवप्रयाग
(c) हरिद्वार
(d) मेरठ
► (c) हरिद्वार

13. निम्न में से कौन-सी सहायक नदियाँ प्रायद्वीपीय पठार से आकर यमुना नदी में मिलती हैं?
(a) घाघरा, गण्डक तथा कोसी
(b) गंगा, कोसी तथा अमरकंटक
(c) सोन, बेतवा तथा चम्बल
(d) महानदी, दामोदर तथा कोसी
► (c) सोन, बेतवा तथा चम्बल

14. भारत, सिंधु नदी प्रक्रम के संपूर्ण जल का कितना प्रतिशत जल उपयोग कर सकता है?
(a) 10%
(b) 30%
(c) 20%
(d) 25%
► (c) 20%

15. गंगा नदी, ब्रह्मपुत्र में मिलने के पश्चात् निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) भागीरथी
(b) मेघना
(c) अलकनंदा
(d) हुगली
► (b) मेघना

16. यमुना नदी निम्न में से किस स्थान से निकलती है ?
(a) गंगोत्री ग्लेशियर
(b) देवप्रयाग
(c) मानसरोवर झील
(d) यमुनोत्री ग्लेशियर
► (d) यमुनोत्री ग्लेशियर

17. निम्न में से कौन-सा नगर सिंधु तथा गंगा नदी तंत्रों के बीच जल-विभाजक पर स्थित है?
(a) चंडीगढ़
(b) पानीपत
(c) अम्बाला
(d) सोनीपत
► (c) अम्बाला

18. निम्न में से कौन-सी प्रायद्वीपीय नदियाँ पश्चिम की ओर बहती हुई अरब सागर में गिरती हैं ?
(a) कृष्णा और कावेरी
(b) लूनी और चम्बल
(c) नर्मदा और तापी
(d) महानदी और हुगली
► (c) नर्मदा और तापी

19. निम्न में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी है ?
(a) गोदावरी
(b) महानदी
(c) नर्मदा
(d) तापी
► (a) गोदावरी

20. ब्रह्मपुत्र नदी के विभिन्न नामों के संदर्भ में, निम्न में से कौन एक अन्य तीनों से भिन्न है?
(क) तिब्बत में सांगपो
(ख) बांग्लादेश में जमुना
(ग) अरूणाचल प्रदेश में दिहांग
(घ) असम में भागीरथी
► (घ) असम में भागीरथी

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6126

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>