Quantcast
Channel: Study Rankers
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6126

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 1 भारत - आकार और स्थिति

$
0
0

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 1 भारत - आकार और स्थिति

In this page you will find Chapter 1 भारत - आकार और स्थिति Class 9 Geography MCQ Questions with answers through which you can know the important points given in the chapter. MCQ Questions for Class 9 will help you a lot in preparing for the exams and understand the latest pattern introduced by CBSE.

MCQ Questions for Class 9 Geography: Chapter 1 भारत - आकार और स्थिति

1 निम्न में से भारत का अक्षांशीय विस्तार कितना है ?
(a) 8° 4' उत्तर से 37° 6' उत्तर
(b) 8°2' उत्तर से 30°6' उत्तर
(c) 6° 10' उत्तर से 38° 6' उत्तर
(d) 10° उत्तर से 30° 9' उत्तर 
► (a) 8° 4' उत्तर से 37° 6' उत्तर

2. भारत निम्न में से किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) उत्तर-पश्चिमी गोलार्द्ध
(b) पूर्वी-दक्षिणी गोलार्द्ध
(c) उत्तर-पूर्वी गोलार्द्ध
(d) दक्षिणी गोलार्द्ध
► (c) उत्तर-पूर्वी गोलार्द्ध

3.  निम्न में से कौन-सा द्वीप समूह अरब सागर में स्थित है?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) मालदीव
(d) मेडागास्कर
► (a) लक्षद्वीप

4. भारत का देशान्तरीय विस्तार कितना है ?
(a) 66°7' पूर्व से 97°25' पूर्व
(b) 68°7' पूर्व से 97°25' पूर्व
(c) 68°7' पूर्व से 97°25' पश्चिम
(d) 65°7' पूर्व से 97°10' पश्चिम
► (b) 68°7' पूर्व से 97°25' पूर्व

5. भारत का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(a) अरब सागर
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) हिन्द महासागर
(d) कोरल सागर
► (b) बंगाल की खाड़ी

6. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(a) 2.0%
(b) 2.5%
(c) 2.4%
(d) 2.9%
► (c) 2.4%

7. निम्न में से कौन-सी अक्षांश रेखा भारत को लगभग दो बराबर भागों में बाँटती है?
(a) मकर रेखा
(b) आर्कटिक रेखा
(c) अन्टार्कटिक रेखा
(d) कर्क रेखा
► (d) कर्क रेखा

8. निम्न में से कौन सा महासागर भारतीय उप-महाद्वीप के सुदूर दक्षिण में स्थित है?
(a) हिन्द महासागर
(b) अन्ध महासागर
(c) प्रशान्त महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
► (a) हिन्द महासागर

9. निम्न में से किस नहर के खुलने से भारत और यूरोप के बीच की दूरी कम हो गई ?
(a) स्वेज़ नहर
(b) इंदिरा गाँधी नहर
(c) इरी नहर
(d) ऑरेंज नहर
► (a) स्वेज़ नहर

10. निम्न में से कौन-सा राज्य भारत की मानक याम्योत्तर पर स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) उड़ीसा
(d) आन्ध्र प्रदेश
► (b) गुजरात

11. निम्न में से किसे भारत की मानक याम्योत्तर के रूप में चुना गया है ?
(a) 82°15' पूर्व
(b) 82°30' पश्चिम
(c) 82°30' पूर्व
(d) 82°15' दक्षिण
► (c) 82°30' पूर्व

12. निम्न में से कौन-सा अक्षांश भारत की पश्चिमी सीमा निर्धारित करता है ?
(a) 8°4' उत्तर
(b) 68°7' पश्चिमी
(c) 68°5' पश्चिमी
(d) 97°25' पूर्व
► (b) 68°7' पश्चिमी

13. भारत की मानक याम्योत्तर निम्न में से किस स्थान से होकर गुजरती है?
(a) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
(b) मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)
(c) नोएडा (उत्तर प्रदेश)
(d) गुड़गांव (हरियाणा)
► (b) मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)

14. पाक जलसंधि निम्न में से किस देश को भारत से अलग करती है?
(क) श्रीलंका
(ख) मालदीव
(ग) भूटान
(घ) नेपाल
► (क) श्रीलंका

15. भारत में निम्न में से कितने राज्य हैं?
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
► (d) 29

16. पूर्व में अरूणाचल प्रदेश तथा पश्चिम में गुजरात का समयान्तराल निम्न में गजरात का समयान्तराल निम्न में से कितना है?
(a) 2 घण्टे
(b) 3 घण्टे
(c) 4 घण्टे
(d) 1.45 घण्टे 
► (a) 2 घण्टे

17. निम्न में से कौन-से देश की सीमा गजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर से मिलती है?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) म्यांमार
(d) भूटान
► (b) पाकिस्तान

18. निम्न में से कौन-सा जलमार्ग पश्चिम में यूरोपीय देशों और पूर्व में एशियाई देशों को मिलाते हुए भारत को केंद्रीय स्थिति प्रदान करता है ?
(a) अन्ध महासागरीय मार्ग
(b) आन्तरिक कैनेडियन रेलवे मार्ग
(c) हिन्द महासागरीय मार्ग
(d) प्रशान्त महासागरीय मार्ग
► (c) हिन्द महासागरीय मार्ग

19. निम्न में से किस कारणवश भारतीय संघ राज्य का सबसे दक्षिणत्तम बिंदु (इंदिरा बिंदु) जलमग्न हा गया?
(a) भूकम्प के कारण
(b) ज्वालामुखी के कारण
(c) सुनामी के कारण
(d) चक्रवातों के कारण
► (c) सुनामी के कारण

20. विश्व में भारत के आकार के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(क) पाँचवाँ बड़ा देश
(ख) छठा बड़ा देश
(ग) नौवां बड़ा देश
(घ) साँतवाँ बड़ा देश
► (घ) साँतवाँ बड़ा देश

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6126

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>