Quantcast
Channel: Study Rankers
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद

$
0
0

MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद

Chapter 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद Class 9 History MCQ Questions with answers is available here that will useful in improving marks in the exams and encourage students to learn new topics. MCQ Questions for Class 9 will help you in inculcating correct learning habits among students.

MCQ Questions for Class 9 History: Chapter 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद

1. चर्मशोधक (टैनिन) का क्या उपयोग है?
(a) बंदूक बनाने में
(b) त्वचा के कैंसर के उपचार में
(c) खाल से चमड़ा बनाने में
(d) सुगंधित सामान बनाने में
► (c) खाल से चमड़ा बनाने में

2. उन बीजों का नाम बताइए जिनसे निकाला तेल चॉकलेट बनाने के काम आता है।
(a) चंदन के बीज
(b) साल के बीज
(c) ओक के बीज
(d) पाइन (चीड़) के बीज
► (b) साल के बीज

3. हिंदुस्तान में अंग्रेजों के लिए रेल लाइनें क्यों अनिवार्य थीं ?
(a) राजस्व कमाने का यह सबसे उत्तम साधन था।
(b) ये औपनिवेशिक आवागमन और व्यापार में सहायक थीं।
(c) ये शाही सेना के आवागमन में सहायक थीं।
(d) (b) और (c) दोनों
► (d) (b) और (c) दोनों

4. वनोन्मूलन क्या है?
(a) वनों का लुप्त होना
(b) पूर्ण विकसित पेड़ की कटाई
(c) वनों से जंगली जानवरों का विलुप्तिकरण
(d) नये पेड़ लगाना
► (a) वनों का लुप्त होना

5. भारत का प्रथम वन महानिदेशक कौन था ?
(a) फोस्टर
(b) रंगनाथन
(c) बैंडिस
(d) क्लार्क
► (c) बैंडिस

6. रोपण से आप क्या समझते हैं ?
(a) एक खास प्रकार की फसल।
(b) धान और गेहूँ की फसल।
(c) बड़ी पट्टी या क्षेत्र में फलों की खेती|
(d) तिलहन की खेती।
► (a) एक खास प्रकार की फसल।

7. भारतीय वन सेवा की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1857
(b) 1874
(c) 1854
(d) 1864
► (d) 1864

8.  इंपीरियल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना कहाँ हुई ?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) शिवकाशी
(d) शिमला
► (b) देहरादून

9. 1878 के अधिनियम में निम्न में से किस श्रेणी को शामिल किया गया था?
(a) आरक्षित
(b) प्रतिबंधित
(c) सुरक्षित
(d) ग्रामीण वन
► (b) प्रतिबंधित

10. आरक्षित वन के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) ग्रामीणों को इन वनों में घुसने की मनाही थी।
(b) ग्रामीण इन वनों से लकड़ियाँ ले जा सकते थे।
(c) ग्रामीण इन वनों से केवल वन उत्पाद ले जा सकते थे।
(d) ग्रामीण इन वनों में अपने पशुओं को चरा सकते थे।
► (a) ग्रामीणों को इन वनों में घुसने की मनाही थी।

11.  प्रथम भारतीय वन अधिनियम कब लागू हुआ था?
(a) 1864
(b) 1865
(c) 1866
(d) 1867
► (b) 1865

12. घर बनाने या ईंधन के लिए लोग लकड़ियाँ कहाँ से ले जा सकते थे?
(a) आरक्षित वनों से
(b) सुरक्षित वन से
(c) ग्रामीण वनों से
(d) (b) और (c) दोनों से
► (d) (b) और (c) दोनों से

13. झूम खेती को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(क) घुमंतू खेती
(ख) पहाड़ी खेती
(ग) स्थायी खेती
(घ) सीढ़ीदार खेती
► (क) घुमंतू खेती

14. जंगलों में खाना पकाने और रोशनी के लिए लोग तेल कहाँ से प्राप्त करते थे?
(a) सागवान के फल से।
(b) साल के फल से।
(c) महुए के फल से।
(d) पीपल के फल से।
► (c) महुए के फल से।

15. विदेशों में निम्न में से कौन-सा नाम झूम कृषि के लिए इस्तेमाल नहीं होता है?
(a) लादिंग
(b) मिलपा
(c) थारू
(d) चेना
► (c) थारू

16. भारत में कौन अंग्रेज अफसर बाघ के शिकार के लिए प्रसिद्ध था?
(क) फ्रेडिक यूल
(ख) जॉर्ज यूल
(ग) जॉन निक्कैन
(घ) जॉर्ज फिलिप
► (ख) जॉर्ज यूल

17. निम्न में से किसे वन कानून के अर्न्तगत नही लिया गया ?
(a) इसने झूम कृषि को प्रतिबंधित कर दिया।
(b) इसने शिकार और पशुचराने को प्रतिबंधित कर दिया।
(c) इसने लोगों को जंगलों में उनके घरों से विस्थापित कर दिया।
(d) इसने गाँवों में पशु-पालन पर रोक लगा दी।
► (d) इसने गाँवों में पशु-पालन पर रोक लगा दी।

18. यह भारत में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत करने वाले वन्य समुदायों का नायक नहीं था?
(a) सीधू
(b) कानू
(c) बिरसा मुंडा
(d) राजा एस. राजू
► (d) राजा एस. राजू

19. निम्न में से किसे 'अपराधी कबीला' नहीं कहा जाता था?
(a) संथाल
(b) कोरावा
(c) करचा
(d) येरुकुला
► (a) संथाल

20. जंगल में स्थित गाँवों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) ये आरक्षित जंगल में स्थित थे।
(b) इन गांवों के लोगों को निश्चित शर्तों का पालन करना पड़ता था।
(c) लोगों को वन विभाग के लिए मुफ्त में काम करना पड़ता था।
(घ) उपर्युक्त सभी।
► (घ) उपर्युक्त सभी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>