Quantcast
Channel: Study Rankers
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

भीम और हनुमान - पठन सामग्री और सार NCERT Class 7th Hindi

$
0
0

भीम और हनुमान - पठन सामग्री और सार NCERT Class 7th Hindi बाल महाभारत कथा

एक दिन सुहावने मौसम में द्रौपदी अपने आश्रम के बाहर खड़ी थी कि एक सुंदर फूल हवा में उड़ता हुआ उसके पास आकर गिरा। द्रौपदी ने वह फूल उठा लिया और भीम को दिखाकर ऐसे कुछ और फूल लाने के लिए कहा।द्रौपदी की इच्छा पूरी करने के लिए भीम फूल की तलाश में एक पहाड़ की घाटी में जा पहुँचे। वहाँ केले के बगीचे में रास्ता रोके हुए एक विशाल बंदर पड़ा था।

भीम और हनुमान - पठन सामग्री और सार NCERT Class 7th Hindi

भीम द्वारा जगाए जाने पर उसने भीम को डाँटा। बंदर ने भीम की ओर देखकर कहा कि मैं अस्वस्थ हूँ। तुमने जगाकर मेरी नींद क्यों खराब कर दी। भीम को बंदर के इस प्रकार कहने पर बहुत क्रोध आया और स्वयं को कुरुवंश का वीर कुंती पुत्र भीम कहकर उसे रास्ते से हटने के लिए कहा। बंदर ने स्वयं को बूढ़ा और अस्वस्थ बताकर उठने-बैठने में असमर्थ बताया तथा उसे कहा कि वह उसे लाँघकर चले जाए। भीम ने कहा कि वह जानवर को लाँघना सही नहीं मानता इसीलिए रुका हुआ है|

बंदर ने भीम से हनुमान के विषय में पूछा| भीम ने गरजते हुए बंदर से कहा कि तुम हनुमान को कैसे नहीं जानते और रास्ता देने के लिए कहा। बंदर ने भीम को उसकी पूँछ हटाकर निकल जाने के लिए कहा। भीम कोशिश करके भी पूँछ को हटाना तो दूर हिला भी न सका और लज्जित हो गया। उसका गर्व चूर-चूर हो गया। उसने विनम्र भाव से उस बंदर से पूछा कि आप कौन हैं? बंदर ने बताया कि वह ही हनुमान है। यह जानकर भीम ने उन्हें प्रणाम किया।

हनुमान ने उसे आशीर्वाद दिया और बताया कि युद्ध के समय वह अर्जुन के रथ पर उड़ने वाली ध्वजा पर विद्यमान रहेंगे। इसके बाद हनुमान ने भीमसेन को पास के झरने में खिले हुए सुगन्धित फूल दिखाए। फूलों को देखते ही भीमसेन को द्रौपदी की याद आई। भीम जल्दी से फूल तोड़कर आश्रम लौट गया।

शब्दार्थ -

• अस्वस्थ - बीमार
• अनुचित - गलत
• ताज्जुब - आश्चर्य
• लज्जित - शर्मिदा
• गर्व चूर होना - घमंड टूटना
• विस्मय - आश्चर्य
• नाहक - बेवजह
• करुण - दीन
• बलिष्ठ - शक्तिशाली
• दंडवत - घुटनों के बल झुककर
• मारुति - हनुमान
• ध्वजा - झंडा

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6119

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>